अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन की राजधानी कीएव पर हुए रूसी हमले में यूरोपीय संघ और ब्रिटिश काउंसिल के दफ़्तर को भी नुकसान पहुंचा है.
ब्रिटिश काउंसिल ने बताया कि उसके कार्यालय को गंभीर नुक़सान पहुंचा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि इस हमले में 16 लोगों की मौत हुई है जिनमें चार बच्चे हैं. उन्होंने रूस को कड़ा जवाब देने की बात कही है.
कीएव के मेयर ने एक दिन के शोक की घोषणा की है जबकि यूरोपीय संघ की ओर से भी रूस की निंदा की गई है.
ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने कीएव पर रातभर हुए बड़े हमलों के बाद रूस के राजदूत को तलब करने की बात कही है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने इस बात की पुष्टि की है.
यूरोपीय संघ की शीर्ष राजनयिक कजा कैलास ने कहा कि "रूस शांति प्रयासों का मज़ाक बना रहा है."
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने रूस पर यूरोपीय संघ को निशाना बनाने और यूक्रेन को आतंकित करने के लिए किसी भी हद तक जाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि रूस ‘अंधाधुंध नागरिकों की हत्या’ कर रहा है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन युद्ध पर ताज़ा अपडेट में कहा है कि रूसी बलों ने सूमी, दोनेत्स्क, ज़ापोरीझिया, निप्रोपेत्रोव्स्क, खेरसोन और खारकीएव क्षेत्रों में सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं. हालांकि कीएव का नाम नहीं लिया है.(bbc.com/hindi)


