अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में बाढ़ का पानी घुसा, 18 श्रद्धालु समेत लगभग 100 लोग फंसे
27-Aug-2025 6:36 PM
पाकिस्तान: गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में बाढ़ का पानी घुसा, 18 श्रद्धालु समेत लगभग 100 लोग फंसे

रावी नदी उफान पर है और पाकिस्तान और भारत की सीमा के कुछ इलाक़े इसकी जद में आ गए हैं.

बाढ़ का पानी पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में भी घुस गया है.

करतारपुर प्रोजेक्ट के डिप्टी सेक्रेटरी का कहना है कि बाढ़ का पानी गुरुद्वारा करतारपुर में घुसने से लगभग 100 लोग फंसे हुए हैं, जिनमें 18 स्थानीय श्रद्धालु भी शामिल हैं.

बीबीसी उर्दू संवाददाता उमर दराज़ नांगियाना के अनुसार, डिप्टी सेक्रेटरी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं करतारपुर की तस्वीरें उनके स्टाफ़ ने जारी की थीं. उन्होंने पुष्टि की कि तस्वीरों में दिख रहा पानी बारिश का नहीं बल्कि बाढ़ का था.

करतारपुर प्रशासन के एक अधिकारी का कहना है कि पास की रावी नदी में आई बाढ़ से पानी करतारपुर में घुस गया, जिसकी ऊंचाई नौ से दस फ़ीट है.

प्रशासन का कहना है कि बचाव या आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारी अब तक वहां नहीं पहुंच पाए हैं.

डिप्टी सेक्रेटरी का कहना है कि वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलिकॉप्टर बुलाने की कोशिश की जा रही है.

इससे पहले, स्थानीय पत्रकार मियां शाहिद इक़बाल ने बीबीसी को बताया कि बाढ़ की स्थिति के कारण गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के पास बने बांध में दरार आने से पानी गुरुद्वारा में भी घुस गया है.

मियां शाहिद के अनुसार, शकरगढ़ को नारोवाल ज़िले से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग डूब गया है. डिप्टी कमिश्नर नारोवाल के अनुसार, अब तक 250 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

भारी बारिश के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच बहने वाली नदियां, नाले उफान पर हैं और पाकिस्तान में बाढ़ के कारण हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट