अंतरराष्ट्रीय
ईरान के राजदूत को निष्कासित करेगा ऑस्ट्रेलिया, लगाया ये आरोप
26-Aug-2025 11:38 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
-यांग तियान
ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह ईरान के राजदूत को निष्कासित करेगा. उसका आरोप है कि ईरान ने सिडनी और मेलबर्न में यहूदी-विरोधी हमलों को अंजाम देने का निर्देश दिया था.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा है कि ये हमले 'एक विदेशी देश की ओर से ऑस्ट्रेलियाई ज़मीन पर अंजाम दिए गए असाधारण और ख़तरनाक आक्रामक काम' हैं.
ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा खुफ़िया संगठन के प्रमुख माइक बर्गेस ने कहा कि उनकी एजेंसी के आकलन के मुताबिक़ ईरानी सरकार ने यहूदी समुदाय को निशाना बनाने वाले कम से कम दो, और उम्मीद है कि उससे ज़्यादा हमलों का निर्देशन किया था.
अहमद सादगी और तीन अन्य अधिकारियों को सात दिनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया छोड़ने का आदेश दिया गया है.
ईरान ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से की गई कार्रवाई पर कोई टिप्पणी नहीं की है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


