अंतरराष्ट्रीय

इसराइल का यमन की राजधानी सना पर हमला, कहा- हूतियों के ठिकानों को निशाना बनाया
25-Aug-2025 9:07 AM
इसराइल का यमन की राजधानी सना पर हमला, कहा- हूतियों के ठिकानों को निशाना बनाया

इसराइली सेना ने कहा है कि उसने हूती विद्रोहियों के मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में यमन में हूतियों के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं.

इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ ने एक्स पर पोस्ट कर यमन की राजधानी सना में हमला करने की जानकारी दी है.

इसराइली सेना ने कहा कि उसने सना में उन ठिकानों को निशाना बनाया, जिनका इस्तेमाल हूती विद्रोही कर रहे थे.

इन ठिकानों में वह सैन्य क्षेत्र शामिल है जहां राष्ट्रपति भवन स्थित है, कई पॉवर प्लांट और फ़्यूल स्टोर करने वाली एक जगह भी शामिल है.

इसराइली सेना का कहना है कि ईरान समर्थित हूती विद्रोही नागरिक ढांचों का इस्तेमाल अपनी 'आतंकी' गतिविधियों के लिए कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट