अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बांग्लादेश दौरे में उठा 1971 की जंग के लिए माफ़ी का मुद्दा
24-Aug-2025 7:50 PM
पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बांग्लादेश दौरे में उठा 1971 की जंग के लिए माफ़ी का मुद्दा

X/@FOREIGNOFFICEPK


पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक़ डार की बांग्लादेश यात्रा में 1971 के युद्ध के लिए माफ़ी की मांग का मुद्दा उठा.

बीते 13 सालों में किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बांग्लादेश का ये पहला दौरा है.

शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर ढाका पहुंचे डार ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार एम तौहीद हुसैन से मुलाक़ात की.

हुसैन ने पत्रकारों से कहा, "हमने अनसुलझे मुद्दे जैसे 1971 के लिए माफ़ी का मामला उठाया है."

उन्होंने कहा, "54 साल पुराने मुद्दों को एक ही दिन में हल होने की उम्मीद करना ग़लत होगा. दोनों देशों ने इन मुद्दों पर अपने-अपने पक्ष रखे हैं."

वहीं डार ने कहा, "1971 से जुड़े लंबित मुद्दों को दो बार सुलझाया जा चुका है. पहली बार 1974 में और दूसरी बार जब साल 2000 में तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ बांग्लादेश दौरे पर आए थे."

बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक समझौता और पांच सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

उनके मुताबिक़, दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जताई है कि द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक मुद्दों का समाधान बातचीत के ज़रिए करना होगा.

इस यात्रा में इसहाक़ डार ने छात्र आंदोलन की पार्टी नेशनल सिटिज़न्स पार्टी (एनसीपी) के नेताओं से भी मुलाक़ात की. इसी छात्र आंदोलन के कारण शेख़ हसीना की सरकार का पतन हुआ था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट