अंतरराष्ट्रीय

इसराइली टैंकों ने रफ़ाह के अल-अवदा को कब्ज़े में लिया
29-May-2024 9:35 AM
इसराइली टैंकों ने रफ़ाह के अल-अवदा को कब्ज़े में लिया

इसराइली टैंकों ने रफ़ाह के अल-अवदा को कब्ज़े में ले लिया है. रफ़ाह के स्थानीय पत्रकारों ने इसकी पुष्टि की है.

अल-अवदा को रफ़ाह शहर का दिल कहा जाता है और यह बैंकों, सरकारी संस्थानों और व्यापार के नज़रिए से बेहद ही महत्वपूर्ण है.

फ़लस्तीन-मिस्र सीमा के दक्षिण हिस्से में करीब आधा किलोमीटर के क्षेत्र को इरसाइली सेना ने कब्ज़े में लिया है.

शहर के पश्चिमी हिस्से में मौजूद अमीराती अस्पताल में परिवार के साथ शरण लेने वाले एक विस्थापित ने बताया है कि सैनिकों ने एक इमारत के टॉप पर कब्जा कर लिया है और किसी भी तरह की आवाजाही के दौरान गोलियां चलाई जा रही हैं.

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ग़ज़ा में इसराइल के हमलों से पिछले 24 घंटों में 46 फ़लस्तीनियों की मौत हुई है और 110 लोग घायल हुए हैं.

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ सात अक्टूबर के बाद से इसराइल के हमलों से अब तक 36,096 फ़लस्तीनियों की मौत हो चुकी है.

इसराइली सेना ने रफ़ाह शहर के अलावा उत्तरी और मध्य ग़ज़ा में भी सैन्य अभियान चलाने की पुष्टि की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट