अंतरराष्ट्रीय

कनाडा के पीएम ट्रूडो का विमान एक बार फिर विदेशी धरती पर खराब
08-Jan-2024 9:58 AM
कनाडा के पीएम ट्रूडो का विमान एक बार फिर विदेशी धरती पर खराब

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का विमान एक बार फिर विदेशी धरती पर ख़राब हो गया. जमैका के दौरे पर गए ट्रूडो के साथ चार महीनों में यह दूसरी घटना है.

शुक्रवार को कनाडा की सेना ने कहा कि खराबी को ठीक करने के लिए उन्हें रिपेयर टीम के साथ एक दूसरा विमान भेजना पड़ा है.

ट्रूडो अपने परिवार के साथ कैरिबियन द्वीप छुट्टी मनाने गए हुए थे.

बीते सितम्बर में दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के समाप्त होने पर ट्रूडो को वापस लौटना था लेकिन उनका विमान खराब हो गया और उन्हें दो दिन तक दिल्ली में ही रुकना पड़ा.

उन्होंने भारत की ओर से विमान मुहैया कराए जाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

पीएम जस्टिन ट्रूडो सुरक्षा कारणों से सैन्य विमान से सफर करते हैं. वो जमैका में 26 दिसम्बर को पहुंचे थे. विमान में खराबी का पता 2 जनवरी को चला था. इसके एक दिन बाद दूसरे को विमान भेजा गया और ट्रूडो अपने परिवार के साथ अपने निर्धारित शेड्यूल चार जनवरी को स्वदेश लौटे.

बीते कुछ सालों में विमान से जुड़ी दिक्कतों का ट्रूडो को कई बार सामना करना पड़ा है.

2019 में आम चुनाव के दौरान उनकी लिबरल पार्टी के चार्टर विमान से पत्रकारों को ले जा रही एक बस टकरा गई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट