अंतरराष्ट्रीय
ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी, कम से कम 70 लोगों की मौत
11-Jan-2026 8:45 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन बड़े पैमाने पर जारी हैं. ईरान से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पिछले तीन दिनों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है या वे घायल हुए हैं.
ईरान के तीन अस्पतालों के स्टाफ़ ने बताया कि उनके यहां घायलों की संख्या बहुत ज़्यादा है.
बीबीसी फ़ारसी सेवा ने इस बात की पुष्टि की है कि शुक्रवार रात को रश्त शहर के सिर्फ़ एक अस्पताल में 70 लोगों के शव लाए गए.
अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है कि उन्हें "ख़ुदा का गुनाहगार" माना जा सकता है. ईरान में यह एक ऐसा अपराध है, जिसकी सज़ा मौत हो सकती है.
ईरान में बीते कई दिनों से देश की ख़राब आर्थिक हालत और महंगाई के कारण सरकार के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसकी शुरुआत 28 दिसंबर 2025 को हुई थी.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


