अंतरराष्ट्रीय

रज़ा पहलवी की ईरान के प्रदर्शनकारियों के नाम एक और अपील
11-Jan-2026 11:40 AM
रज़ा पहलवी की ईरान के प्रदर्शनकारियों के नाम एक और अपील

ईरान के आख़िरी शाह के बेटे रज़ा पहलवी ने देश में प्रदर्शन कर रहे लोगों के नाम एक्स पर एक और पोस्ट किया है.

अपनी ताज़ा पोस्ट में रज़ा पहलवी ने लिखा है, "लगातार तीसरी रात ईरान की सड़कों पर आपकी बड़े पैमाने पर बहादुरी भरी मौजूदगी ने ख़ामेनेई के दमनकारी तंत्र और उनके शासन को बहुत कमज़ोर कर दिया है."

रज़ा पहलवी ने लिखा कि उन्हें ये पता चला है कि कई सुरक्षा कर्मियों ने अपनी नौकरी छोड़ दी है या प्रदर्शनकारियों को रोकने का आदेश मानने से इनकार कर दिया है.

उन्होंने लिखा, "मैं आप सभी से कहता हूं कि आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ समूहों में शहरों की मुख्य सड़कों पर जाएं. रास्ते में एक-दूसरे से या लोगों की भीड़ से अलग न हों, और ऐसी गलियों में न जाएं जहां आपकी जान को ख़तरा हो."

"आप अकेले नहीं हैं. दुनिया भर में आपके लोग गर्व से आपकी आवाज़ उठा रहे हैं...आज दुनिया आपकी क्रांति के साथ खड़ी है और आपकी हिम्मत की तारीफ़ करती है. ख़ासकर, राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की है कि वह आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं."

ईरान में बीते कई दिनों से देश की ख़राब आर्थिक हालात और महंगाई के कारण सरकार के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसकी शुरुआत 28 दिसंबर 2025 को हुई थी.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट