अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा पर अंधाधुंध बमबारी करके इसराइल वैश्विक समर्थन खो रहा है- बाइडन
13-Dec-2023 9:29 AM
ग़ज़ा पर अंधाधुंध बमबारी करके इसराइल वैश्विक समर्थन खो रहा है- बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि ग़ज़ा पर अंधाधुंध बमबारी करके इसराइल दुनियाभर का समर्थन खो रहा है.

मंगलवार को एक फ़ंड रेज़िंग कार्यक्रम में बाइडन की ये टिप्पणी अमेरिका की ओर से इसराइल की अब तक की सबसे कड़ी आलोचना के रूप में देखी जा रही है.

सात अक्टूबर को हमास के इसराइल पर किए गए हमले का बाद से अमेरिका इसराइल का खुल कर समर्थन करता रहा है.

हालांकि बाइडन ने दोहराया कि अमेरिका हमेशा इसराइल के साथ खड़ा है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने इसराइल को हिदायत देते हुए कहा- “इसराइल के साथ अमेरिका खड़ा है, अभी उसके पास अमेरिका के अलावा भी लोग हैं- उसके साथ यूरोपीय संघ है, उसके साथ यूरोप है, उसके साथ दुनिया का अधिकांश हिस्सा है. लेकिन अंधाधुंध बमबारी से वो समर्थन खो रहे हैं.”

हालाँकि बाइडन ने कहा कि "हमास पर कार्रवाई करने की ज़रूरत को लेकर कोई सवाल ही नहीं है " और इसराइल के पास ऐसा करने का "पूरा अधिकार" है.

बीते दिनों अमेरिका ने इसराइल को निर्देश दिए थे कि वह "मानव जीवन को प्राथमिकता दे" और ग़ज़ा के लोगों को संघर्ष से बचने के लिए स्पष्ट निर्देश दे.

वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने भी इसराइल के रवैये पर असंतोष जताया था.

दुनिया भर के कई देश, संयुक्त राष्ट्र और मानवनाधिकार संस्थाएं ग़ज़ा में इसराइल की बमबारी की आलोचना कर रही हैं और तुरंत सीज़फ़ायर करने की मांग कर रही है.

ग़जा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 7 अक्टूबर के बाद से इसराइली बमबारी में अब तक 18,400 से अधिक लोग मारे गए हैं.

हमास के हमले में 1200 इसराइली मारे गए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट