अंतरराष्ट्रीय

इसराइल-हमास युद्ध: आज क्या-क्या हुआ?
07-Dec-2023 9:52 AM
इसराइल-हमास युद्ध: आज क्या-क्या हुआ?

इसराइल और हमास के बीच जारी युद्ध का 59वां दिन है. कल यानी 7 दिसंबर को दो महीने पूरे हो जाएंगे. ऐसे में आज युद्ध मोर्चे पर क्या कुछ हुआ ये पढ़िए :

- इसराइली सेना का कहना है कि उसकी मिसाइल रक्षा प्रणाली ने लाल सागर के ऊपर इसराइल की ओर लॉन्च किए गए एक सरफेस-टू-सरफेस मिसाइल को रोक दिया.

- जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेत्नयाहू से फ़ोन पर बात की है और कहा है कि ग़ज़ा में संघर्ष को दौरान आम नागरिकों की मौत को कम करना ज़रूरी है.

- इसराइल की सेना दक्षिणी ग़ज़ा के ख़ान यूनिस की ओर आगे बढ़ रही है, सेना का मानना ​​है कि हमास के कुछ नेता यहां छिपे हो सकते हैं. उत्तरी ग़ज़ा में जबालिया शरणार्थी शिविर और शेजैया सहित अन्य क्षेत्रों में भी लड़ाई जारी है.

- फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए के प्रमुख का कहना है कि दक्षिणी ग़ज़ा में 600,000 से अधिक लोगों को घर छोड़ने का आदेश दिया गया है, जिनमें से लगभग आधे पहले ही अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर हो चुके हैं.

- इसराइल ने नागरिकों से मिस्र की सीमा के पास रफ़ा या भूमध्यसागरीय तट के साथ सटे अल-मवासी में जाने की अपील की है. अल-मवासी के बारे में बताते हुए यूनिसेफ के प्रवक्ता जेम्स एल्डर ने बीबीसी को बताया है कि इसराइल केवल उन छोटे इलाकों को "मानवीय क्षेत्र" घोषित कर रहा है जहां कोई पानी या आश्रय नहीं है.

- ग़ज़ा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में मध्य ग़ज़ा में 73 लोग मारे गए हैं, जबकि 100 से अधिक घायल लोगों को अल-अक्सा अस्पताल ले जाया गया है.

- इसराइल के सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने पुष्टि की है कि ग़ज़ा में अभी भी 138 बंधक हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए और अधिक प्रयास करने की अपील की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट