अंतरराष्ट्रीय

हमास का दावा- ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या 16 हज़ार के पास पहुंची
04-Dec-2023 9:30 PM
हमास का दावा- ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या 16 हज़ार के पास पहुंची

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या 16 हज़ार के क़रीब पहुंच गई है.

ग़ज़ा का स्वास्थ्य मंत्रालय हमास के हाथों में है. उनका कहना है कि 7 अक्टूबर के बाद यानी इसराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद ग़ज़ा में 15 हज़ार 899 लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि रविवार को आंकड़ा जारी करने के बाद से 349 लोग मारे गए हैं.

हमास का कहना है कि मरने वालों में 70 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे हैं.

इसराइल का कहना है कि युद्ध का मक़सद हमास को ग़ज़ा पट्टी से हटाना है. 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इसराइल में घुसकर हमला किया था, जिसमें 1200 लोगों की मौत हुई थी.

उस वक़्त हमास क़रीब 240 लोगों को बंधक बनाकर वापस ग़ज़ा ले गया था.

शुक्रवार को ख़त्म हुए सात दिन के अस्थाई युद्ध विराम के दौरान 100 से ज़्यादा बंधकों को रिहा किया गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट