अंतरराष्ट्रीय
इसराइल-हमास युद्धविराम का सातवां दिन, अब तक क्या-क्या हुआ?
01-Dec-2023 9:20 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
क़तर की मध्यस्थता से इसराइल और हमास के बीच हुए अस्थाई युद्ध विराम का ये सातवां दिन है.
अब तक ये स्पष्ट नहीं है कि दोनों पक्ष इस युद्ध विराम को विस्तार देना जारी रखेंगे या नहीं.
लेकिन इस बारे में बातचीत जारी रहने की ख़बर मिल रही है. इस पर कोई नई जानकारी सामने आने पर साझा की जाएगी.
अब तक इस मामले में जो कुछ जानकारियां आई हैं, वो इस प्रकार हैं –
- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने युद्ध के बाद अपने चौथे इसराइली दौरे पर इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू से मुलाक़ात की.
- ब्लिंकन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसराइल को वेस्ट बैंक में चरमपंथी यहूदी तत्वों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की दिशा में तत्काल प्रभाव से क़दम उठाने चाहिए.
- संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़, वेस्ट बैंक में रहने वाले 238 फ़लस्तीनियों की मौत युद्ध शुरू होने के बाद हुई, जिनमें से 229 इसराइली सुरक्षाकर्मियों और आठ इसराइली सैटलर्स की ओर से मारे गए हैं. इसके साथ ही एक शख़्स को सुरक्षाकर्मियों या सैटलर्स में से किसी एक ने मारा है.
- अमेरिका ने इसराइल से कहा है कि युद्ध एक बार फिर शुरू करने से पहले ग़ज़ा में रहने वाले लोगों को सुरक्षित करना चाहिए.
- इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की ओर से जारी बयान में कहा है कि इसराइल को हमास को ख़त्म करने से कोई भी नहीं रोक सकता.
- नेतन्याहू की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक इस युद्ध के तीनों उद्देश्य पूरे नहीं हो जाते– सभी अगवा लोगों को छुड़ाया जाना, हमास का पूरी तरह ख़ात्मा, और यह सुनिश्चित करना कि ग़ज़ा से भविष्य में इस तरह का ख़तरा पैदा न हो.
- हमास नियंत्रित ग़ज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, युद्ध शुरू होने के बाद से ग़ज़ा पर हुई इसराइली बमबारी से 14,800 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 6000 बच्चे शामिल हैं.
- युद्ध विराम शुरू होने के बाद से अब तक 72 इसराइली महिलाएं और बच्चे रिहा किए गए हैं. और सात अक्टूबर के हमले के बाद से अब तक 100 से ज़्यादा लोगों को छोड़ा जा चुका है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे