अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में एक ख़ालिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता की हत्या की कोशिश के मामले में अब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की प्रतिक्रिया आयी है.
उन्होंने कहा है कि अमेरिका सीधे भारत के साथ ये मुद्दा उठा चुका है और इस मामले को काफ़ी गंभीरता से लिया जा रहा है.
मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में ब्लिंकन ने कहा- “इस मामले में कानूनी प्रक्रिया चल रही है तो मैं विस्तार से इस पर बात नहीं कर कर सकता. लेकिन मैं ये ज़रूर कह सकता हूं कि हम इस मामले को काफ़ी गंभीरता से ले रहे हैं.”
“बीते दिनों ही हम ये मुद्दा सीधे भारत सकार के साथ उठा चुके हैं. भारत सरकार ने घोषण की है कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं. ये सही कदम है, हम जांच के नतीज़ों का इंतज़ार कर रहे हैं.”
अमेरिका ने दावा किया है कि न्यूयॉर्क में रहने वाले एक खालिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता की हत्या की कोशिश को उसने नाकाम कर दिया है.
अमेरिका के जस्टिस विभाग में दायर की गई रिपोर्ट के मुताबिक़ निखिल गुप्ता नाम के शख़्स ने भारत सरकार के लिए काम करने वाले एक अधिकारी के निर्देश पर इस काम को अंजाम देने की कोशिश में थे.
इस मामले के सामने आने के बाद भारत सरकार ने चिंता ज़ाहिर की है और कहा कि ऐसा करना भारत सरकार की नीतियों के विपरीत है.
इसके साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि एक उच्च-स्तरीय पैनल का गठन किया गया है जो इस आरोप की हर एंगल से जांच करेगा. (bbc.com/hindi)