अंतरराष्ट्रीय

तालिबान प्रशासन ने किया एलान, भारत में खोलेगा अफ़ग़ान दूतावास
30-Nov-2023 8:48 AM
तालिबान प्रशासन ने किया एलान, भारत में खोलेगा अफ़ग़ान दूतावास

अफ़ग़ानिस्तान के तालिबान प्रशासन ने भारत में अफ़ग़ान दूतावास खोलने की मंशा ज़ाहिर की है.

तालिबान प्रशासन में विदेश मामलों के उप राजनीतिक मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई ने जोर देकर कहा है कि "अफ़ग़ानिस्तान भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना चाहता है."

भारत में अफ़ग़ान दूतावास ने एक्स पर लिखा है- " अफ़ग़ानिस्तान को भारत में एक अफ़ग़ान दूतावास खोलने के अपने इरादे की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है."

"दूतावास के कामकाज़ का जिम्मा प्रतिष्ठित अफ़ग़ान राजनयिक के पास होगा जो अफ़ग़ानिस्तान और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने और भारत में अफ़ग़ान लोगों को सुविधाएं देने के लिए काम करेंगे."

इसके साथ ही स्टानिकजई ने कहा- “भारत को अफ़ग़ान लोगों की पीड़ा को कम करते हुए अफ़ग़ान छात्रों, मरिज़ों और व्यापारियों को की मदद करते रहना चाहिए.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट