अंतरराष्ट्रीय

इसराइल पहुँचे एलन मस्क, नेतन्याहू के साथ हमास के हमले वाली जगह का दौरा
28-Nov-2023 9:55 AM
इसराइल पहुँचे एलन मस्क, नेतन्याहू के साथ हमास के हमले वाली जगह का दौरा

Twitter/Prime Minister of Israel


टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने सोमवार को इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के साथ उस जगह का दौरा किया, जहां सात अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने हमला किया था.

इसराइली प्रधानमंत्री के ​एक्स हैंडल से किए कई पोस्ट में मस्क के इस दौरे की जानकारी दी गई है.

इसके अनुसार, पीएम नेतन्याहू के साथ मस्क ने आज सुबह 'कफ़ार अज़ा' नाम के किबुत्ज़ का दौरा किया. पीएम ने उन्हें शनिवार सात अक्टूबर को हुए नरसंहार की बर्बरताओं को दिखाया.

मस्क को हमले में इस्तेमाल हुई गोलियों, हमले में बर्बाद हुए घरों, दीवारों पर गोलियों के निशानों, चारों ओर बिखरे सामानों को दिखाया गया.

उन्हें इतमारी परिवार के बारे में बताया गया, जिनकी चार साल की बच्ची को बंधक बनाकर ग़ज़ा ले जाया गया और बच्चे के माता पिता को मार दिया गया. अविगेल इदान नाम की इस बच्ची को हमास ने रविवार को छोड़ा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट