अंतरराष्ट्रीय

इसराइल- हमास के बीच बढ़े युद्धविराम की नई शर्तें क्या हैं
28-Nov-2023 8:50 AM
इसराइल- हमास के बीच बढ़े युद्धविराम की नई शर्तें क्या हैं

 

इसराइल और हमास के बीच अस्थायी युद्धविराम दो दिन के लिए बढ़ाने पर सहमति बन गई है.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया है कि इस बढ़े हुए समझौते के तहत हमास 20 और इसराइली बंधकों को छोड़ेगा.

इसके साथ ही इसराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि वह बढ़ी हुई डील में 50 अतिरिक्त फ़लस्तीनी कैदियों को अपनी जेल से रिहा करेगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार को सुबह कहा गया, “सरकार ने अतिरिक्त इसराइली बंधकों की रिहाई की स्थिति में अतिरिक्त 50 फलस्तीनी महिला कैदियों की रिहाई को मंजूरी दे दी है.”

बीती रात हमास ने 11 इसराइली कैदियों को रिहा किया. जिसमें जर्मन, फ्रेंच और अर्जेंटीनियाई नागरिक भी शामिल थे. वहीं इसराइसल ने भी देर रात 33 फ़लस्तीनी नागरिकों को अपनी जेलों से रिहा किया.

क़तर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजेद एल अंसारी ने एक्स पर लिखा कि छोड़े गए 11 इसराइली लोगों में से कई लोग के पास दो देशों की नागरिकता है.

उन्होंने ब्यौरा देते हुए लिखा- “ ग़ज़ा से रिहा किए गए इसराइलियों में तीन फ़्रेंच नागरिक, दो जर्मन और छह अर्जेंटीना के नागरिक शामिल हैं. ”

हमास और ग़ज़ा के स्थानीय मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा है कि जिन 33 लोगों को इसराइल ने सोमवार की देर रात रिहा किया है उसमें 30 लड़के और तीन महिलाएं हैं.

इस अस्थायी युद्ध विराम के बढ़ने से राहत सामग्रियों से भरी और भी गाड़ियां ग़ज़ा तक पहुंच सकेंगी.

सात अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था जिसमें 1200 लोगों की मौत हुई थी और 240 लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था.

इसके बाद इसराइल लगातार ग़ज़ा पर हमले कर रहा है जिसमें 14500 लोगों की मौत हो चुकी है.

बीते शुक्रवार से हमास और ग़ज़ा के बीच समझौते के तहत अस्थायी युद्धविराम लागू है जो बुधवार तक जारी रहेगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट