अंतरराष्ट्रीय

व्हाइट हाउस में मोदी के लिए स्टेट डिनर- मुकेश अंबानी, टिम कुक समेत ये दिग्गज सीईओ हुए शामिल
23-Jun-2023 10:58 AM
व्हाइट हाउस में मोदी के लिए स्टेट डिनर- मुकेश अंबानी, टिम कुक समेत ये दिग्गज सीईओ हुए शामिल

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में रखे गए स्टेट डिनर कई दिग्गज बिजनेसमैन भी शामिल हुए.

इनमें भारत के मुकेश अंबानी, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, अडोबी के सीईओ शांतनु नारायण और गूगल के सीईओ सुंदर पिचई शामिल थे.

एपल के सीईओ टीम कुक, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और कॉरपोरेट लीडर इंदिरा नूई में शामिल भी स्टेट डिनर में हिस्सा लेते दिखे. भारत अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल, श्री थानेदार, रो खन्ना, अमि बेरा और राजा कृष्णमूर्ति भी स्टेट डिनर में शामिल हुए.

अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के अलावा बाइडन परिवार के अन्य सदस्य हंटर बाइडन, एश्ले बाइडन, जेम्स बाइडन और नाओमी बाइडन नील भी इसमें शामिल हुए. उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी इसमें शामिल थीं.

पीएम मोदी ने स्टेट डिनर के लिए जो बाइडन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आपने अपने घर के दरवाजे मेरे लिए खोले.

जो बाइडेन और जिल बाइडेन की तारीफ करते हुए पीएम ने खास रात्रिभोज के लिए धन्यवाद दिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट