अंतरराष्ट्रीय

क्या धमाके के बाद दो हिस्सों में टूट गई थी पनडुब्बी टाइटन?
23-Jun-2023 9:09 AM
क्या धमाके के बाद दो हिस्सों में टूट गई थी पनडुब्बी टाइटन?

PA Media


अमेरिकी नौसेना ने कहा है कि पनडुब्बी टाइटन टाइटन के सतह से संपर्क टूटने के तुरंत बाद उसने "विस्फोट से जुड़ी आवाज़ में गड़बड़ी' का पता लगाया था.

बीबीसी के अमेरिकी पार्टनर सीबीएस ने ये जानकारी दी है.

अमेरिकी नौसेना ने ये जानकारी पनडुब्बी तलाशी अभियान में लगे यूएस कोस्ट गार्ड को दी थी. इसके आधार पर कोस्ट गार्ड ने तलाशी अभियान का दायरा सीमित कर लिया था ताकि पनडुब्बी की सही जगह का पता चल सके.

इससे पहले ख़बर आई थी कि पनडुब्बी को अंदर से जोर-जोर से ठोकने की आवाजें आ रही थीं. लेकिन बाद में पता चला कि ये आवाज़ वहां मौजूद दूसरे जहाजों से आ रही थी. टाइटन का मलबा मिलने के बाद तलाशी अभियान में लगे इस बात का पता करने की कोशिश करेंगे आख़िर टाइटन के साथ ये हादसा कैसे हुआ .

तलाशी अभियान के लोगों ने बताया कि इसमें भयानक विस्फोट हुआ था. विस्फोट की बात शायद इसलिए की जा रही है क्योंकि मलबा दो हिस्से में मिला था. एक इसके पिछले हिस्से का मलबा था और दूसरा लैंडिंग फ्रेम का. इससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि टाइटन दो हिस्सों में टूट गया था.

ब्रिटेन रॉयल नेवी के पूर्व सबमरीन कैप्टन रेयान रामसे का कहना है कि अब इस बात का पता लगाया जाएगा कि टाइटन के साथ क्या हुआ. क्या इस हादसे को रोका जा सकता था.

जांच दल अब टाइटन के सभी मलबे इकट्ठा करने को कोशिश करेगा ताकि असलियत का पता चल सके. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट