अंतरराष्ट्रीय

चीन में हुआ बड़ा धमाका, 31 लोगों की मौत, शी जिनपिंग ने कही ये बात
22-Jun-2023 11:07 AM
चीन में हुआ बड़ा धमाका, 31 लोगों की मौत, शी जिनपिंग ने कही ये बात

चीन के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के निंगशिया शहर में बुधवार रात एक बड़ा गैस धमाका हुआ है जिसमें अब तक कम से कम 31 लोगों के मारे जाने की ख़बर आ रही है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चीनी सरकारी मीडिया एजेंसी शिन्हुआ न्यूज़ के हवाले से बताया है कि इस धमाके पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से प्रतिक्रिया आई है.

ये धमाका निंगशिया शहर में स्थित एक रेस्तरां में हुआ है. और इस धमाके की वजह एलपीजी गैस के टैंक में रिसाव होना बताई जा रही है. इस धमाके में सात लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

चीनी स्टेट टेलीविज़न के मुताबिक़, शी जिनपिंग ने कहा है कि इस हादसे में घायल होने वालों की हर संभव मदद की जाए और अहम उद्योगों और सेक्टर्स में सुरक्षा से जुड़े इंतजामों को पुख़्ता किया जाना चाहिए.

चीन में इससे पहले भी गैस और कैमिकल धमाके की घटनाएं हुई हैं. साल 2015 में हुए सिलसिलेवार धमाकों में 173 लोगों की मौत हुई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट