अंतरराष्ट्रीय

जो बाइडन के बेटे कबूलेंगे अपना जुर्म
20-Jun-2023 9:07 PM
जो बाइडन के बेटे कबूलेंगे अपना जुर्म

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन टैक्स संबंधी गड़बड़ी के दो मामलों में अपना जुर्म क़बूल कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी माना है जब वो ड्रग्स का सेवन करते थे उस दौरान उन्होंने एक गन को अवैध तरीक़े से अपने पास रखा था.

जस्टिस डिपार्टमेंट के साथ हुई एक डील के तहत हंटर बाइडन इन आरोपों को कबूलेंगे.

हंटर बाइडन मामले में पांच साल तक जांच चली.

उम्मीद की जा रही है कि वो ड्रग्स की लत से निजात पाने के लिए इलाज करवाने को भी तैयार हो गए हैं.

इन सब शर्तों के अलावा जांच में अधिकारियों को सहयोग देने के एवज़ में वो जेल जाने से बच सकते हैं.

लेकिन इस अनुबंध को तभी माना जाएगा जब कोई जज इस पर स्वीकृति दे देगा.

अभी ये साफ़ नहीं है कि हंटर बाइडन टैक्स संबंधी गड़बड़ी के अपने जुर्म क़बूल करने के लिए कोर्ट में कब पेश होंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट