अंतरराष्ट्रीय

ग्रीस नाव हादसा: पाकिस्तान में 19 जून को राष्ट्रीय शोक, शरीफ़ ने कहा- दोषियों को देंगे कड़ी सज़ा
18-Jun-2023 10:36 PM
ग्रीस नाव हादसा: पाकिस्तान में 19 जून को राष्ट्रीय शोक, शरीफ़ ने कहा- दोषियों को देंगे कड़ी सज़ा

पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने दक्षिणी ग्रीस के पास नाव डूबने की घटना में पाकिस्तानी नागरिकों की मौत पर दुख जाहिर किया है और कहा है कि मानव तस्करों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी.

उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में 19 जून को राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा.

इस घटना में अब तक कई पाकिस्तानी नागरिकों समेत सैंकड़ों लोग लापता हैं और 80 लोगों के शव मिले हैं.

इस नाव पर सीरिया और मिस्र के लोग भी सवार थे.

पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के संबंध में उन्होंने कई लोगों को गिरफ़्तार किया है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने बताया था कि इस हादसे में 500 लोगों के लापता होने की आशंका है. इस नाव पर करीब 750 लोग थे.

हर साल हजारों पाकिस्तानी युवा एक बेहतर ज़िंदगी की तलाश में बिना वैध दस्तावेजों के यूरोप की ख़तरनाक यात्रा पर निकलते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट