अंतरराष्ट्रीय

ज़ेलेंस्की ने कहा, यूक्रेन ने रूस पर जवाबी हमले शुरू हुए
11-Jun-2023 9:36 AM
ज़ेलेंस्की ने कहा, यूक्रेन ने रूस पर जवाबी हमले शुरू हुए

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनके देश ने रूस पर जवाबी हमला शुरू कर दिया है.

शनिवार को उन्होंने कहा, ''हमने खुद का बचाव करने के साथ ही जवाबी हमला शुरू किया है. रूस में हमारी सेना ऐसे हमले कर रही है.”

लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि वो जवाबी हमलों का ब्योरा नहीं देंगे.

जानकारी के मुताबिक़ यूक्रेन की सेना देश के पूर्वी हिस्से के नजदीक बख़मूत और दक्षिण में ज़ापोरिज़िया में आगे बढ़ रही है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को एक वीडियो इंटरव्यू में कहा कि रूस अब पक्के तौर पर कह सकता है कि यूक्रेन ने जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं, लेकिन भारी नुक़सान के साथ वह आगे बढ़ने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट