अंतरराष्ट्रीय

प्रिंस हैरी और मेगन की कार का न्यूयॉर्क में ख़तरनाक तरीक़े से पीछा किया गया
18-May-2023 8:50 AM
प्रिंस हैरी और मेगन की कार का न्यूयॉर्क में ख़तरनाक तरीक़े से पीछा किया गया

ब्रिटेन के शाही परिवार के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल की कार का अमेरिका में पीछा किया गया है.

उनके प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा है कि ‘ये विनाशकारी साबित हो सकता था.’ प्रवक्ता के मुताबिक प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की कार का लगभग दो घंटे तक पीछा किया गया और इस दौरान हादसा होते होते बचा.

प्रिंस हैरी और मेगन की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि बीती रात न्यू यॉर्क में जब उनकी कार का पीछा गया तब उसमें मेगन की मां डोरिया भी थीं.

किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक के बाद मेगन और हैरी पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे थे.

मेगन एमएस फ़ाउंडेशन फॉर विमेन की 50वीं वर्षगांठ पर हो रहे कार्यक्रम में प्रिंस हैरी और अपनी मां के साथ गईं थीं.

प्रिंस हैरी की मां प्रिसेंज डायना की साल 1997 में पेरिस में एक कार हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी.

डायना जिस कार में सवार थीं उसका पीछा किया गया था.

इस हादसे में डायना के पार्टनर डोडी फ़ायेद और कार के ड्राइवर हेनरी पॉल की भी मौत हो गई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट