अंतरराष्ट्रीय

चीन में चिप टाइकून पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
21-Mar-2023 4:13 PM
चीन में चिप टाइकून पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

चीन, 21 मार्च ।  चीन के भ्रष्टाचार निरोधी संस्था ने चिप टाइकून चाओ विगुओ के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. यह आरोप तब लगे हैं जब देश का सेमीकंडक्टर उद्योग पहले से संकट का सामना कर रहा है.

चाओ कंप्यूटर चिपमेकर सिंगुआ यूनिग्रुप के पूर्व चैयरमेन रहे हैं.

सरकार ने सेमीकंडक्टर उद्योग में अरबों डॉलर का निवेश किया था लेकिन इसके बावजूद इस प्रस्ताव में रुकावट आई थी या ये नाकाम हो गया था. इसके बाद बीते साल इस उद्योग से जुड़े कई अहम लोगों की भ्रष्टाचार की जांच शुरू हुई थी.

चाओ और सिंगुआ ग्रुप ने बीबीसी को अब तक कोई जवाब नहीं दिया है.

सेंट्रल कमिशन फ़ॉर डिसीप्लिन इंस्पेक्शन ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि चाओ ने ‘सरकारी कंपनी का अपनी निजी जागीर के रूप में इस्तेमाल किया था.’

संस्था ने कहा है कि चाओ ने मुनाफ़े के धंधों को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को दे दिया और उन्होंने सामान और सेवाओं को उन कंपनियों से ख़रीदा जो उनसे संबंधित थीं और उन्हें बाज़ार से ऊंचे दामों में ख़रीदा गया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट