अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान आज तोशाख़ाना मामले में होंगे कोर्ट में पेश
18-Mar-2023 9:10 AM
इमरान ख़ान आज तोशाख़ाना मामले में होंगे कोर्ट में पेश

PTI


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान तोशाख़ाना मामले में आज कोर्ट में पेश होंगे. इस मामले में उनके ख़िलाफ़ ग़ैर-जमानती वारंट जारी हुआ था.

उन्हें 18 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था.

इस मामले की सुनवाई की जगह भी बदल गई है. सुनवाई इस्लामाबाद के सत्र न्यायालय की बजाय अब ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स में होगी.

तहरीक़-ए-इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. इसी का हवाला देते हुए उन्होंने कोर्ट में हाज़िर होने में असमर्थता जाहिर की थी. इसे देखते हुए सुनवाई की जगह बदल दी गई है.

वहीं, इमरान ख़ान को लाहौर हाई कोर्ट से शुक्रवार को नौ मामलों में सुरक्षात्मक जमानत भी दी गई है.

इमरान ख़ान के वकील ने कोर्ट से कहा था कि "अगर उन्हें 15 दिन दिए गए, तो वो सभी मामलों में पेश होने की कोशिश करेंगे."

इमरान ख़ान ने कोर्ट से कहा, "मेरे चुनावी कैंपेन पर असर पड़ा है. पहले किसी भी दूसरे नेता के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया गया. आपने (कोर्ट) ने हमें बचाया है."

कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए बेल दे दी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट