अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं के बीच पीएम ने कहा, हमारा परमाणु प्रोग्राम सुरक्षित है
16-Mar-2023 10:00 PM
पाकिस्तान: अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं के बीच पीएम ने कहा, हमारा परमाणु प्रोग्राम सुरक्षित है

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं के बीच गुरुवार को ज़ोर देकर कहा कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम सरकार की 'कड़ी निगरानी' के बीच 'सुरक्षित और फ़ूलप्रूफ़ ' है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस रिलीज़ में कहा गया कि न्यूक्लियर और मिसाइल प्रोग्राम देश की धरोहर हैं और इन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एटॉमिक एनर्जी एजेंसी के डायरेक्टर जनरल राफ़ेल मैरिनो ग्रॉसी के 'रूटीन दौरे' को 'नकारात्मक रूप' में दिखाया गया.

बयान में कहा गया, "पूरा प्रोग्राम पूरी तरह से सुरक्षित, फ़ूलप्रूफ़ है और इस पर किसी तरह का दबाव नहीं है. ये पूरी तरह से अपने उसी मक़सद को पूरा कर रहा है जिसके लिए इसे बनाया गया था."

पाकिस्तान की आर्थिक हालात लगातार हिगड़ते जा रहे हैं. वो आईएमएफ़ से एक अरब अमेरिकी डॉलर की मदद का इंतज़ार कर रहा है.

अक्तूबर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पाकिस्तान की न्यूक्लियर ताकत पर सवाल उठाते हुए इसे दुनिया के सबसे ख़तरनाक देश में से एक बताया था.

हालांकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इसे 'तथ्यात्मक रूप से ग़लत और भ्रामक' बताया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट