अंतरराष्ट्रीय

मंगलवार को काला सागर के एयरस्पेस में रूसी लड़ाकू विमान के साथ हुई टक्कर से अमेरिकी ड्रोन के गिरने के बाद रूस ने बुधवार को कहा है कि वो इस ड्रोन के अवशेषों को निकालने की कोशिश करेगा.
रूस के सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव ने सरकारी चैनल रोशिया-1 टीवी पर इस बात की पुष्टि की है कि उनका देश डूबे ड्रोन को खोजने का प्रयास कर रहा है.
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि हम इसे खोज पाएंगे या नहीं, लेकिन इसकी कोशिश की जाएगी."
हालांकि अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख जनरल मार्क मिली के अनुसार यह ड्रोन रिकवर करना बेहद मुश्किल होगा.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार जनरल मिली ने कहा, "यह शायद बहुत गहराई में डूब गया है, इसलिए तकनीकी तौर पर कोई भी रिकवरी ऑपरेशन चलाना बेहद मुश्किल होगा."
अमेरिका के अनुसार, रूसी जेट ने जब ड्रोन के प्रोपेलर काट दिए तो फिर क्षतिग्रस्त ड्रोन "उड़ने लायक नहीं" बच सकता.
जनरल मिली ने यह भी कहा है कि रूस ने अगर यह ड्रोन बरामद किया तो अमेरिका की संवेदनशील ख़ुफ़िया सूचनाओं को कोई नुक़सान नहीं पहुंचेगा.
उन्होंने कहा है कि अमेरिका ने ऐसी सूचनाओ को संरक्षित करने के लिए ज़रूरी उपाय पहले ही कर लिए हैं. (bbc.com/hindi)