अंतरराष्ट्रीय

अर्जेंटीना, 15 मार्च । अर्जेंटीना में महंगाई दर 100 प्रतिशत के पार हो गई है. 90 के दशक में हाइपरइन्फ्लेशन के दौर के बाद ये पहला मौका है जब ऐसी स्थिति बनी है.
देश की सांख्यिकी एजेंसी के मुताबिक फ़रवरी में महंगाई दर 102.5 प्रतिशत हो गई. यानी कि 2022 की तुलना में चीज़ों के दाम दोगुने हो गए हैं.
अर्जेंटीना पिछले कई सालों से आर्थिक तंगी से ग़ुजर रहा है और देश की ज़्यादातर आबादी ग़रीबी में जी रही है.
सरकार चीज़ों के दाम पर कैप लगाकर इन्हें कम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन महंगाई पर काबू पाने में सफल नहीं हो पाई है.
जनवरी की तुलना में फ़रवरी में खाने-पीने की चीज़ों के दाम में 9.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के बात करते हुए ब्यूनस ऑयर्स के पास रहने वालीं 74 साल की डेविता ने बताया, "मैं उस दिन तीन टैंजरीन, दो संतरे और एक किलो टमाटर ख़रीदने आई. दुकानदार ने मुझसे 650 पेसो (क़रीब 265 रुपये) मांगे. मैंने कहा कि सबकुछ निकाल कर सिर्फ़ टमाटर दे दें. मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं."
पिछले सितंबर में महंगाई को लेकर अर्जेंटीना में प्रदर्शन भी हुए थे. (bbc.com/hindi)