अंतरराष्ट्रीय
चीन ने विदेशी नागरिकों को दी राहत, कल से मिलेगा वीज़ा
14-Mar-2023 2:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चीन, 14 मार्च । चीन में बुधवार से विदेशी नागरिकों को वीज़ा जारी करने की शुरुआत होगी.
कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से चीन में लगाई गई पाबंदियों को हटाने के क्रम में इसे बड़ा फ़ैसला बताया जा रहा है.
चीन के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि मार्च 2020 के पहले जारी किए गए ऐसे वीज़ा जो अब तक वैध हैं, उनके जरिए भी विदेशी नागरिकों को चीन आने की अनुमति दी जाएगी.
महामारी शुरू होने से पहले के साल चीन में 60 करोड़ विदेशी नागरिकों ने दौरा किया था.
पूरी दुनिया में यात्रा से जुड़ी पाबंदियां हटाए जाने के बाद भी चीन ने प्रतिबंध बनाए रखे थे. चीन में बीते साल तक कड़े प्रतिबंध लागू थे. लॉकडाउन और दूसरी पाबंदियों को लेकर लोगों ने सड़कों पर उतरकर नाराज़गी जाहिर की थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे