अंतरराष्ट्रीय
निकारागुआ में मूल निवासियों के समूह पर हमले में पांच लोगों की मौत, तीन घायल
14-Mar-2023 9:52 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मेक्सिको सिटी, 14 मार्च। निकारागुआ में सप्ताहांत में मूल निवासियों के समूह पर संदिग्ध लोगों के हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डेल रो फाउंडेशन के निदेशक अमारु रुईज ने बताया कि कुछ लोगों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले।
रुईज ने बताया कि हमलावरों ने उत्तरी निकारागुआ के विलू में शनिवार को 16 मकानों में आग लगा दी। पीड़ित लोग मयांगना समूह से नाता रखते हैं।
इलाके में बाहर से आकर बसे लोगों और क्षेत्र में मूल निवासियों के बीच वर्षों से संघर्ष जारी है। बाहर से आकर यहां बसे लोग जमीन पर अपना दावा करते हैं। निकारागुआ में इस तरह की हत्याओं के मामलों में अकसर सजा नहीं होती, जहां कई पूर्व सैनिक आकर बसे गए हैं। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे