अंतरराष्ट्रीय

चीन, 13 मार्च । चीन के नए प्रधानमंत्री ली कियांग ने देश के निजी कारोबारियों को भरोसा दिलाने की कोशिश की है ताकि कमज़ोर पड़ रही अर्थव्यवस्था को संभाला जा सके.
ली कियांग ने अपने बयान में कहा है कि प्राइवेट कारोबारियों के साथ सरकारी कंपनियों जैसा ही व्यवहार किया जाएगा.
प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ली कियांग ने सभी स्तर के अधिकारियों से अपील की है कि वो कारोबारियों को अपना 'दोस्त बनाएं.'
बीते सालों में चीन के नेता शी जिनपिंग सरकारी मिल्कियत वाली बड़ी कंपनियों की तरफ़दारी करते हुए देखे जाते रहे हैं.
ख़ासकर चीन की निजी प्राइवेट टेक्नोलॉजी कंपनियों पर सरकार का बहुत दबाव रहा है.
ली कियांग को अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की जिम्मेदारी दी गई है.
कड़े कोविड प्रोटोकॉल्स की वजह से चीन की अर्थव्यवस्था को बहुत नुक़सान उठाना पड़ा था.
पिछले साल ही वहां कोविड से जुड़े सख़्त क़ायदे क़ानून ख़त्म किए गए थे. (bbc.com/hindi)