अंतरराष्ट्रीय

नई दिल्ली, 13 मार्च । पाकिस्तान में चल रहे तोशाखाना मामले से जुड़े विवाद के बीच सरकार ने पहली बार ये जानकारी सार्वजनिक की है कि किन-किन अधिकारियों को विदेशों से तोहफ़े में क्या-क्या मिला है.
पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट पर रविवार को तोशाखाने का ब्योरा सार्वजनिक किया गया है.
इसमें देश के पूर्व राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों, कैबिनेट के मंत्रियों, राजनेताओं, नौकरशाहों, रिटायर्ड जनरलों, जजों और पत्रकारों को विदेशों से उपहार के रूप में क्या-क्या मिला है.
ज़रदारी और नवाज़ शरीफ़ को बुलेटप्रूफ़ गाड़ी मिली थी जो उन्होंने तोशाखाना में कुछ रकम जमाकर अपने पास रख ली.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के चेयरमैन इमरान ख़ान और उनकी पत्नी को पांच बेशक़ीमती घड़ियां, जेवरात और अन्य चीज़ें विदेशों से तोहफ़े में मिली थी.
परवेज़ मुशर्रफ़ और शौकत अज़ीज़ ने विदेशों से मिले तोहफ़े बिना कोई शुल्क चुकाए अपने पास रख लिए थे. (bbc.com/hindi)