अंतरराष्ट्रीय

चीन: शी जिनपिंग ने नहीं बदले वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर, क्या है संदेश
12-Mar-2023 1:09 PM
चीन: शी जिनपिंग ने नहीं बदले वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर, क्या है संदेश

चीन, 12 मार्च ।  चीन ने उम्मीदों से पलट केंद्रीय बैंक के गवर्नर और देश के वित्त मंत्री को न बदलकर सबको हैरान कर दिया है.

चीन की सरकार में लगातार फेरबदल जारी है और राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अहम पद दिए जा रहे हैं. खुद शी जिनपिंग भी तीसरी बार राष्ट्रपति बने हैं.

माना जा रहा है कि देश और विदेश दोनों ही मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करने की वजह से चीन की सरकार में ये बदलाव किए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में चीन के प्रधानमंत्री के तौर पर अब ली कियांग को नियुक्त किया गया है. कियांग को जिनपिंग का बेहद करीबी माना जाता है.

लेकिन इन सबके बीच 65 वर्षीय यी गांग के सेंट्रल बैंक ऑफ़ चाइना (सीपीसी) के गवर्नर पद पर बने रहने को नेशनल पीपल्स कांग्रेस ने मंज़ूरी दे दी है और 66 वर्षीय लियु कुन भी वित्त मंत्री बने रहेंगे.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पिनपॉइंट एसेट मैनेजमेंट के चीफ़ इकोनॉमिस्ट झांग झीवेई के हवाले से बताया, "सरकार ने अपने वरिष्ठ वित्तीय विशेषज्ञों को न बदलकर बाज़ार में एक साकारात्मक संदेश दिया है. ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक अभी चुनौतियों से भरा है. ऐसे में वित्तीय और आर्थिक मामलों के नेतृत्व को न बदलने से बाज़ार में भरोसा बढ़ाने में मदद मिलती है."

अमेरिका में पढ़े चीन के सेंट्रल बैंक चीफ़ यी गांग साल 2018 से इस पद पर हैं. माना जा रहा था कि पाँच साल तक ये पदभार संभालने के बाद वो अब रिटायर हो जाएंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट