अंतरराष्ट्रीय

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने शनिवार को चेताया कि अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक बंद होने की वजह से तकनीकी जगत में 'गहरा संकट' पैदा हो गया है.
अमेरिकी इतिहास में दूसरी बार किसी बैंक पर इस तरह ताला लगा है. इस पर इसराइल के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो स्थिति पर क़रीबी नज़र रखे हैं.
नेतन्याहू ने ये भी कहा कि वो अमेरिकी बैंक के बंद होने के बाद इसराइल के टेक जगत से जुड़े शीर्ष लोगों के साथ संपर्क में हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो सरकार उन इसराइली कंपनियों की मदद करेगी, जिनकी गतिविधि का केंद्र इसराइल है और इस उथल-पुथल की वजह से जिनके लिए कैश फ्लो का संकट पैदा हो गया है.
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसराइल की अर्थव्यवस्था मज़बूत और स्थिर है.
नेतन्याहू फिलहाल औपचारिक दौरे पर रोम में हैं. उन्होंने कहा कि देश लौटने पर वो अपने वित्त मंत्री और आर्थिक मामलों के सलाहकारों, केंद्रीय बैंक के गवर्नर के साथ बैठकर इस संकट की गंभीरता पर चर्चा करेंगे.
सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने से दुनियाभर के तकनीकी जगत में एक डर का माहौल पैदा हो गया है. इस बैंक की ब्रिटेन, इसराइल सहित अन्य कई देशों में शाखाएं भी हैं.
अमेरिकी नियामकों ने वित्तीय संकट से जूझ रहे इस इनवेस्टमेंट बैंक को शुक्रवार को बंद करने का एलान किया था.
फिलहाल यूएस फ़ेडरल डिपॉज़िट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एफ़डीआईसी) को इस बैंक का रिसीवर नियुक्त किया गया है, जो आगे का काम देखेगा. (bbc.com/hindi)