अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में फरवरी में 3 लाख 11 हजार नौकरियां सृजित
11-Mar-2023 12:02 PM
अमेरिका में फरवरी में 3 लाख 11 हजार नौकरियां सृजित

वाशिंगटन, 11 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिका के श्रम विभाग ने बताया कि देश में फरवरी में 3 लाख 11 हजार नौकरियां सृजित हुईं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने विभाग के हवाले से कहा कि बेरोजगारी दर पिछले महीने के 3.4 प्रतिशत से बढ़कर 3.6 प्रतिशत हो गई। इस हफ्ते की शुरुआत में, फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने सांसदों से कहा कि अगर मुद्रास्फीति और एक मजबूत नौकरी बाजार जारी रहता है तो केंद्रीय बैंक दरों में वृद्धि करेगा।


अन्य पोस्ट