अंतरराष्ट्रीय

अवैध प्रवासियों को रोकने पर ब्रिटेन और फ़्रांस के बीच बनी सहमति, पीएम सुनक का बड़ा एलान
11-Mar-2023 8:42 AM
अवैध प्रवासियों को रोकने पर ब्रिटेन और फ़्रांस के बीच बनी सहमति, पीएम सुनक का बड़ा एलान

छोटी-छोटी नावों से इंग्लिश चैनल (ब्रिटेन और उत्तरी फ़्रांस को अलग करने वाला अटलांटिक महासागर का हिस्सा) पार करने वाले अवैध प्रवासियों को रोकने में मदद के लिए ब्रिटेन तीन सालों में फ़्रांस को करीब 50 करोड़ पाउंड यानी 4935 करोड़ रुपये देगा.

यूके के पीएम ऋषि सुनक और फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मुलाक़ात के दौरान इसकी घोषणा की गई.

ये राशि 500 अतिरिक्त अधिकारियों की नियुक्ति और फ़्रांस में डिटेंशन सेंटर बनाने के लिए दी जाएगी. हालांकि, ये सेंटर साल 2026 के आख़िर तक पूरी तरह से चालू नहीं होंगे.

अवैध प्रवासियों की समस्या से निपटने के लिए ब्रिटेन ने इस साल फ़्रांस को करीब 6.3 करोड़ पाउंड की राशि देने की योजना बनाई है.

फ़्रांस ने भी इसमें योगदान बढ़ाने का एलान किया है, हालांकि ये राशि कितनी होगी इसकी जानकारी नहीं दी है.

ब्रिटेन की नई घोषणा पिछली राशि से लगभग दोगुनी है. इससे पहले ब्रिटेन ने प्रवासियों की समस्या से निपटने के लिए 1.2 करोड़ पाउंड देने का एलान किया था.

हालांकि, ऋषि सुनक के नए एलान का विरोध भी हो रहा है. लेबर पार्टी के शैडो अटॉर्नी जनरल एमिली थॉर्नबेरी ने नई घोषणा को एक संकट से दूसरे संकट में भटकने जैसा बताया है.

हालांकि, ऋषि सुनक के नए एलान का विरोध भी हो रहा है. लेबर पार्टी के शैडो अटॉर्नी जनरल एमिली थॉर्नबेरी ने नई घोषणा को एक संकट से दूसरे संकट में भटकने जैसा बताया है.

वहीं, पीएम सुनक ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान बताया कि बीते साल करीब 30 हज़ार छोटी नावों को चैनल पार करने से रोका गया और क़रीब 500 गिरफ़्तारियां हुईं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट