अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने बताया, आईएसआई के पूर्व प्रमुख की हो रही है जांच
10-Mar-2023 8:52 AM
पाकिस्तान के गृह मंत्री ने बताया, आईएसआई के पूर्व प्रमुख की हो रही है जांच

ISPR


पाकिस्तान की जांच एजेंसियां आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फै़ज़ हमीद के ख़िलाफ़ जांच कर रही हैं. पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

हालांकि, गृह मंत्री ने ये नहीं बताया कि फै़ज़ हमीद पर क्या आरोप लगाए गए हैं.

हालांकि, उन पर खुफ़िया एजेंसी आईएसआई में रहते हुए राजनीतिक मामलों में पद का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए जाते हैं. ये आरोप भी लगाया जाता है कि वो नेताओं पर राजनीतिक निष्ठा बदलने के लिए दबाव डालते थे.

सनाउल्लाह 'औरत मार्च' और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी की रैली को देखते हुए धारा 144 लगाने को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने फै़ज़ हमीद के बारे में भी जानकारी दी.

'फ्राइडे टाइम्स' अख़बार के मुताबिक फै़ज़ हमीद को भ्रष्टाचार, पद के दुरुपयोग और राजनीति में दख़ल देने के आरोप में गिरफ़्तार किया जा सकता है.

सनाउल्लाह ने बताया कि सिर्फ़ पाकिस्तान की सेना ही फै़ज़ हमीद का कोर्ट मार्शल कर सकती है.

इससे पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) की नेता मरियम नवाज़ ने एक साक्षात्कार में आईएसआई के प्रमुख का कोर्ट मार्शल करने की मांग की थी.

फै़ज़ हमीद सेना प्रमुख के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए छह सबसे वरिष्ठ जनरलों में से एक थे. वो साल 2019 से 2021 तक आईएसआई प्रमुख रहे थे. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट