अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: इमरान ख़ान को इस मामले में कोर्ट से मिली बड़ी राहत
09-Mar-2023 9:27 PM
पाकिस्तान: इमरान ख़ान को इस मामले में कोर्ट से मिली बड़ी राहत

पाकिस्तान के लाहौर हाई कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान ख़ान के भाषणों को टीवी चैनल पर प्रसारित करने पर लगे प्रतिबंध के आदेश को सस्पेंड कर दिया है.

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने सैटेलाइट टीवी चैनलों पर इमरान ख़ान के लाइव या रिकॉर्ड किए गए भाषणों और बयानों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया था. कोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा दी है.

इमरान ख़ान पर अपने भाषणों में संस्थाओं और शख़्सियतों पर बेबुनियाद आरोप लगाने का आरोप लगाया गया था.

पीटीआई ने नियामक प्राधिकरण के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ लाहौर हाई कोर्ट में अपील की थी.

इस मामले की सुनवाई करते हुए गुरुवार को कोर्ट ने प्रतिबंध से जुड़ी अधिसूचना को निलंबित कर दिया और मामले को सुनवाई के लिए बड़ी पीठ के पास भेज दिया. अब इस मामले की सुनवाई 13 मार्च को होगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट