अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: 11 महीनों में इमरान ख़ान पर 80वां केस, इस बार हत्या और चरमपंथ का मामला
09-Mar-2023 8:34 PM
पाकिस्तान: 11 महीनों में इमरान ख़ान पर 80वां केस, इस बार हत्या और चरमपंथ का मामला

 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान ख़ान और अन्य 400 लोगों पर हत्या और चरमपंथ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

लाहौर पुलिस ने ये मामला पाटीआई की एक रैली के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ हुए टकराव को लेकर दर्ज किया है.

इस टकराव में एक पीटीआई कार्यकर्ता की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे.

सत्ताधारी गठबंधन पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) ने 11 महीने में इमरान ख़ान पर ये 80वां मामला दर्ज कराया है.

बुधवार को इमरान ख़ान के घर के बाहर न्यायपालिका के समर्थन में रैली के लिए पार्टी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे.

पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया जिसमें पीटीआई कार्यकर्ता अली बिलाल की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए.

इस मामले में पुलिस ने 100 पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस की एफ़आईआर में कहा गया है कि पीटीआई कार्यकर्ताओं के साथ टकराव में 11 पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं.

कार्यकर्ताओं ने उन पर पत्थर फेंके. इसमें छह कार्यकर्ता भी घायल हुए.

पीटीआई के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने गुरुवार को कहा था कि मृतक पीटीआई कार्यकर्ता के परिवार की शिकायत पर पुलिसकर्मियों और उनके मालिकों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के बजाय पुलिस ने 70 साल के इमरान ख़ान और 400 अन्य के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.

एफ़आईआर में फवाद चौधरी, फ़ारुख़ हबीब, हम्माद अज़हर और महमूदूर रशीद का नाम भी शामिल है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट