अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका : फ्लोरिडा झील के ऊपर दो विमानों के टकराने से चार लोगों की मौत
09-Mar-2023 10:39 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
विंटर हेवन (अमेरिका), 9 मार्च। अमेरिका के मध्य फ्लोरिडा स्थित झील के ऊपर मंगलवार को दो विमानों के टकराने से चार लोगों की मौत हो गई। शेरिफ के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पॉल्क काउंटी शेरिफ ग्रैडी जुड ने बताया कि विंटर हेवन स्थित लेक हार्टरिज के ऊपर यह हादसा हुआ, जहां एक “पाइपर जे -3 क्यूब सीप्लेन” और “चेरोकी पाइपर 161 फिक्स्ड-विंग” विमान दोपहर दो बजे के आसपास टकरा गए।
शेरिफ ने बताया कि कई बचाव कर्मियों के मुताबिक जहां एक विमान लगभग 21 फीट (6.4 मीटर) पानी के नीचे डूब गया, वहीं दूसरा आंशिक रूप से जलमग्न था। बचावकर्मियों ने विमानों से चार शव निकाले।
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और संघीय विमानन प्रशासन इस बात की जांच करेंगे कि दोनों विमानों के आपस में टकराने का कारण क्या था।
एपी जितेंद्र संतोष संतोष 0903 0107 विंटरहेवन (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे