अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका की सीनेट ने मंगलवार को भारतीय-अमेरिकी अरुण सुब्रमण्यम को न्यूयॉर्क की ज़िला अदालत का जज नियुक्त करने पर मुहर लगा दी है. सुब्रमण्यम इस बेंच में शामिल होने वाले पहले दक्षिण एशियाई मूल के जज होंगे.
सुब्रमण्यम के नामांकन के पक्ष में 58 मत पड़े और विपक्ष में 37 वोट.
सीनेट के नेता चक शुमर ने कहा, "हमने न्यू यॉर्क के दक्षिण ज़िले की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जज के तौर पर अरुण सुब्रमण्यम को चुना है. वो भारतीय प्रवासी के बेटे हैं और दक्षिण ज़िले की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पहले दक्षिण एशियाई जज भी हैं. यहाँ दक्षिण एशियाई-अमेरिकियों की बड़ी आबादी है. उन्होंने अपना करियर लोगों के लिए संघर्ष करने में बिताया है."
पीटीआई के अनुसार, सुब्रमण्यम का जन्म पेन्सिलवीनिया में साल 1979 में हुआ था. उनके माता-पिता 1970 के दशक में ही अमेरिका जाकर बसे थे. उनके पिता कई कंपनियों में कंट्रोल सिस्टम इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके हैं. उनकी माँ ने भी अमेरिका में कई नौकरियां की हैं.
सुब्रमण्यम ने साल 2001 में केस वेस्टर्न रिज़र्व यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस और इंग्लिश में स्नातक किया. इसके तीन साल बाद उन्होंने कोलंबिया लॉ स्कूल से लॉ डिग्री ली.(bbc.com/hindi)