अंतरराष्ट्रीय
बांग्लादेश में अधिकारियों का कहना है कि राजधानी ढाका में एक व्यस्त बाज़ार की एक इमारत में धमाका हुआ है जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ढाका में एक सात-मंज़िला कमर्शियल बिल्डिंग में हुए इस धमाके में कम से कम सौ लोग घायल बताए जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने ख़बर दी है कि धमाका गुलिस्तान के इलाक़े में इस इमारत की चौथी और पांचवीं मंज़िल पर हुआ. ये इलाक़ा देश में होलसेल सामान का गढ़ माना जाता है.
पीटीआई ने डीएमसीएच आउटपोस्ट पर तैनात इंस्पेक्टर बच्चू मियां के हवाले से ख़बर दी है कि घायलों को इलाज के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमाके की वजह क्या थी.
समाचार एजेंसी एएनआई ने स्थानीय मीडिया में आ रही रिपोर्टों के हवाले से कहा है कि इस धमाके में कम से कम सात लोगों की मौत हुई है.
बांग्लादेशी न्यूज़ पोर्टल bdnews24 ने फ़यर सर्विस स्टेशन के हवाले से ख़बर दी है कि धमाका स्थानी समयानुसार चार बज तक 50 मिनट पर हुआ.
धमाके के बाद लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को इलाक़े में तैनात किया गया है
इस इमारत के निचले स्तर पर सैनिटरी उत्पादों की कुछ दुकानें थीं. वहीं इसके सामने बांग्लादेश के निजी बैंक बीआरएस की एक ब्रांच थी. धमाके में इसे भी नुक़सान पहुंचा है.
इससे पहले शनिवार को बांग्लादेश के दक्षिणी इलाक़े में ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली एक फैक्ट्री में धमाका हुआ था जिसमें सात लोगों की मौत हुई थी. (bbc.com/hindi)