अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में हिंदू छात्रों के होली मानने पर विवाद, 15 घायल
07-Mar-2023 5:47 PM
पाकिस्तान में हिंदू छात्रों के होली मानने पर विवाद, 15 घायल

पाकिस्तान के पंजाब विश्वविद्यालय में होली मनाने को लेकर हिंदू छात्रों और एक इस्लामी छात्र संगठन के बीच कथित तौर पर विवाद हुआ है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सोमवार को हुए इस विवाद में हिंदू समुदाय के कम से कम 15 छात्र घायल हुए हैं.

यह घटना पंजाब विश्वविद्यालय के “लॉ कॉलेज” में हुई, जब क़रीब 30 हिंदू छात्र होली मनाने के लिए जमा हुए थे.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ हिंदू छात्रों ने कैंपस में होली मनाने की परमिशन ली हुई थी, बावजूद उसके उन पर हमला किया गया.

पाकिस्तान के समाचार वेबसाइट डॉन के मुताबिक़ हिंदू छात्रों पर हमला करने वाले छात्र संगठन का नाम इस्लामी जमायत तुल्बा है. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट