अंतरराष्ट्रीय

तोशाख़ाना केस: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान पर मंडराया गिरफ़्तारी का ख़तरा
05-Mar-2023 2:20 PM
तोशाख़ाना केस: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान पर मंडराया गिरफ़्तारी का ख़तरा

पाकिस्तान, 5 मार्च ।  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर गिरफ़्तारी का ख़तरा मंडरा रहा है.

बीबीसी उर्दू सेवा की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी हो सकती है.

ये गिरफ़्तारी तोशाख़ाना केस में हो सकती है.

पाकिस्तान के लाहौर स्थित इमरान ख़ान के घर पर पुलिस पहुंच चुकी है.

पुलिस ने बताया, "हम इमरान ख़ान के घर पहुंचे हैं मगर वो घर पर हैं ही नहीं."

पाकिस्तान में इमरान की पार्टी के समर्थक सड़कों पर एकत्रित हैं और वो इमरान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट