अंतरराष्ट्रीय

बेलारूस में नोबेल पुरस्कार पाने वाले एक एक्टिविस्ट को दस साल की सजा
03-Mar-2023 8:42 PM
बेलारूस में नोबेल पुरस्कार पाने वाले एक एक्टिविस्ट को दस साल की सजा

बेलारूस में एक कोर्ट ने नोबेल पुरस्कार पाने वाले आलेस बियालियात्स्की को दस साल जेल की सजा सुनाई है.

उन पर बेलारूस में गलत तरीक़े से पैसा लाने और विरोध प्रदर्शनों को वित्तीय मदद देने का आरोप लगाया गया है.

हालांकि, आलेस बियालियात्स्की ने इन आरोपों से इनकार किया है.

आलेस एक लोकतंत्र समर्थक एक्टिविस्ट हैं और उनके एक मानवाधिकार समूह ने साल 2020 में बेलारूस में हुए विरोध प्रदर्शनकारियों को क़ानूनी और वित्तीय मदद दी थी.

उनके डिप्टी वेलियांत्सिन स्टेफ़ानोविच को नौ साल और एक अन्य एक्टिविस्ट उलादज़िमीर लाब्कोविच को सात साल जेल की सजा सुनाई गई है.

बेलारूस से निष्कासित नेता स्वेतलाना तिखानोवस्काया ने इस फ़ैसले को शर्मनाक अन्यायपूर्ण बताया है.

विपक्ष बेलारूस के नेता एलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको पर विपक्षियों की आवाज़ दबाने का आरोप लगाता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट