अंतरराष्ट्रीय

इटली में प्रवासी मजदूरों को ले जा रही नाव डूबी, कम से कम 27 की मौत
26-Feb-2023 4:23 PM
इटली में प्रवासी मजदूरों को ले जा रही नाव डूबी, कम से कम 27 की मौत

इटली, 26 फरवरी ।  इटली के दक्षिणी इलाके में प्रवासी मजदूरों को ले जा रही एक नाव डूब गई है. इसमें बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका है.

इटली से आ रही मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस घटना में मारे गए लोगों के कम से कम 27 शव बरामद किए गए हैं.

इनमें वो शव भी शामिल हैं जो कालाब्रिया के क्रोटोन शहर के सागर तट से बरामद हुए हैं.

प्रशासन वहां तलाशी और बचाव अभियान चला रहा है.

एक स्थानीय न्यूज़ एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्रवासी मजदूरों से भरी नाव बीच समुद्र में दो टुकड़ों में टूट गई.

घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट