अंतरराष्ट्रीय

कनाडा और अमेरिका के कई राज्यों में भीषण शीत लहर, पारा -17 डिग्री तक जाने का अनुमान
04-Feb-2023 8:42 AM
कनाडा और अमेरिका के कई राज्यों में भीषण शीत लहर, पारा -17 डिग्री तक जाने का अनुमान

ALAMY STOCK PHOTO


अमेरिका और कनाडा के क़रीब 10 करोड़ लोग इन दिनों उत्तरी अमेरिका में पड़ रही भीषण सर्दी का सामना कर रहे हैं.

देश के मौसम विभाग ने बहुत ठंडी हवा के चलने का अनुमान लगाया है और कहा है कि इससे 10 मिनट से भी कम समय में शीत लहर की समस्या हो सकती है.

शीत लहर में त्वचा या कभी-कभी त्वचा के नीचे के टीशू जम जाने का ख़तरा रहता है और इंसान के शरीर पर इसका बुरा प्राभाव पड़ सकता है.

मौसम विभाग ने कनाडा के मैनिटोबा प्रांत से लेकर अमेरिका के मेन प्रांत तक के निवासियों से अनुरोध किया है कि वे शुक्रवार और शनिवार को ज़रूरत न पड़ने पर घर के बाहर न निकलें.

अमेरिका में ख़राब मौसम के कारण सोमवार से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. टेक्सास में आठ, ओक्लाहोमा में दो और अरकंसास में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

तापमान में इस गिरावट के लिए आर्कटिक क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवा को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है.

अमेरिका के कई राज्यों में शुक्रवार दोपहर तक कई रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है, जहां कुल 8.2 लाख लोगों को माइनस 17 डिग्री सेल्सियस या उससे कम तापमान का सामना करना पड़ सकता है.

उदाहरण के लिए, मेन प्रांत के कुछ हिस्से में 1971 के बाद से सबसे कम तापमान दर्ज होने की उम्मीद है. पोर्टलैंड शहर में, ठंडी हवा का असर माइनस 40.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट