अंतरराष्ट्रीय

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब में जश्न, सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
22-Nov-2022 9:48 PM
फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब में जश्न, सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

@Saudi_Gazette


 

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के तीसरे मुकाबरे में सऊदी अरब की जीत की खुशी में किंग सलमान ने बुधवार को छुट्टी की घोषणा की है.

ये अवकाश, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के सभी कर्मचारियों के साथ साथ सभी छात्रों के लिए है.

मंगलवार को फ़ीफ़ा विश्व कप के तीसरे मुकाबले में सऊदी अरब ने दो बार विश्व विजेता रही अर्जेंटीना की टीम को हराया.

मैच में लियोनल मेसी ने 10वें मिनट में अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई. उन्होंने सऊदी अरब के खिलाफ पेनल्टी पर गोल किया. इस गोल के साथ अर्जेंटीना की टीम मैच में 1-0 से आगे हो गई थी.

अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल लोटारो मार्टिनेज ने किया, लेकिन उसे रेफरी ने खारिज कर दिया.

वहीं सऊदी अरब ने 48वें मिनट में मैच का पहला गोल किया. सऊदी अरब के लिए सालेह अलशेहरी ने गोल दागा.

53वें मिनट में सऊदी अरब के लिए सालेम अलडसारी ने दूसरा गोल किया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट