अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने चीन और रूस को लेकर दी चेतावनी
20-Nov-2022 12:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका, 20 नवंबर । अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने चेतावनी दी है कि चीन और रूस एक ऐसी दुनिया बनाने की कोशिश कर रहे हैं जहां सभी विवादों का हल, ताक़त के ज़ोर पर किया जा सके.
रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का कहना है कि रूस की तरह ही चीन भी उस दुनिया का हिमायती है जहां कमज़ोरों पर ताक़तवर की मर्ज़ी चलती है, जहां विवादों को बल से सुलझाया जाता है, और जहां निरंकुश मौलिक अधिकारों पर रोक लगा सकते हैं.
रक्षा मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मंच को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन के भविष्य की रक्षा करने में विफलता एक "अत्याचारों और अशांति वाली दुनिया" को जन्म दे सकती है.
लॉयड ऑस्टिन का बयान ऐसे व़क्त में आया है जब जी-20 सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और शी जिनपिंग की मुलाक़ात हुई थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे